ओलावृष्टि से छतिग्रस्त हुए मकान में रहने पर मजबुर बच्चों ने खेल खेल में तैयार करना शुरू किया मिट्टी का मकान
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाली लैवाड़ पंचायत स्थित एक गांव के बच्चों को रहने के लिए मकान छतिग्रस्त हो जाने पर क्ई बच्चों ने एकजुट होकर खेल खेल में मिट्टी भिंगोकर रहने के लिए कच्चे मकान तैयार करना शुभारंभ कर दिया है , जो बैहद ही दर्दनाक कहा जा सकता है । ज्ञात हो कि जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र में बिते पांच दिनों पुर्व भारी बारिश और दिल दहला देने वाली ओलावृष्टि हुई थी , जिसमे छेत्र के लाली लैवाड़ , थम्हन तथा रजौन पंचायत में इस बर्फबारी का भारी असर देखने को मिला । जिसमे इन सभी पंचायतों के सभी किसानों द्वारा अपने खेतों में लगाये गये सभी फसल बुरी तरह नष्ट हो गया वहीं बड़ी बड़ी ओलावृष्टि से मिट्टी से बनी दर्जनों कच्चे मकान बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है । हालांकि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव के द्वारा पिड़ीत सभी किसानों को सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने के लिए सभी किसानों से अंचल अधिकारी सोनो को आवेदन दिलाई गई है । अब देखना यह है कि पिछले दो वर्षों पूर्व से कोरोना की मार झेल रहे इन किसानों को कब तक सरकार द्वारा मुआवजा राशि उपलब्ध हो पाती है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!