मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर मुखिया द्वारा चुड़ा दही भोजन का आयोजन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर लखनकियारी पंचायत के मुखिया सोनी देवी के द्वारा चुडा , दही भोजन का आयोजन किया गया । जिसमे सेंकड़ों लोगों ने चुड़ा दही भोजन का आनंद लिया । ज्ञात हो कि लखन कियारी पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया सोनी देवी के द्वारा पंचायत में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न गांवों से आए सेंकड़ों लोगों के अलावा प्रखंड मुख्यालय सोनो के विडियो ममता प्रिया , सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय , मनरेगा पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारियों सहित मध्य निषेध विभाग जमुई के क्ई पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया । मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय अपने समर्थकों के साथ भोजन कार्यक्रम की समाप्ति तक डटे रहे । कार्यक्रम में उपस्थित विडियो ममता प्रिया ने मुखिया सोनी देवी को इस कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!