सोनो के प्रमुख चिकित्सक डॉ एम एस परवाज हुए दुर्घटना का शिकार, बाल बाल बचे, वाहन छतिग्रस्त
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो झाझा मुख्य मार्ग स्थित लाइफ कैयर सेंटर सोनो के निदेशक डॉ एम एस परवाज सोमवार को अपनी अल्टो वाहन से दुर्घटना का शिकार हो गये । वे अपने सहयोगियों के साथ निजी अल्टो वाहन द्वारा एक मरीज की एंटिवैशन के लिए पश्चिम बंगाल के वर्धमान जा रहे थे , तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक वाहन ने वर्धमान पहुंचने से पूर्व ही जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला । इस टक्कर में जहां डॉ परवाज सहित अल्टो पर सवार अन्य लोग बाल बाल बच गए , वहीं अल्टो वाहन बुरी तरह चकनाचूर हो गया । इस संबंध में डॉ परवाज ने बताया कि कोरोना काल से ही में अस्पताल के अपने सभी टीमों की मदद से निर्धन और गरीब तबके के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करते आ रहा हूं , जिसका परिणाम ओर आशिर्वाद ही आज हम लोगों को एक नई जिंदगी मिली है । उन्होंने आगे बताया कि हमारी अल्टो वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है लेकिन जमुई जिले वासियों का स्नेह ओर प्यार तथा गरीबों का आशिर्वाद ओर उनकी दुआएं हमारे साथ है जिस कारण में अपने सभी सहयोगियों के साथ सुरक्षित रेल मार्ग के द्वारा वापस लोट रहा हूं । उन्होंने ईश्वर का लाख लाख शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि ईश्वर ने मुझे एक नई जिंदगी दी है , जिस कारण में जमुई जिला वासियों की ओर अधिक मेहनत के साथ उनकी सेवा करुंगा । ज्ञात हो कि बिते चार दिनों पुर्व दिनांक 26 जनवरी को ही डॉ परवाज के द्वारा मरीजों की समस्त बिमारियों का इलाज के लिए मात्र 25 रुपए की शुल्क पर लाइफ कैयर सेंटर की दुसरी शाखा का उद्घाटन किया गया है । गरीबों की सेवा एवं उनकी दुवाओं की वजह से इतनी भयंकर दुर्घटना होने के बाद भी डॉ परवाज को खरोंच तक नहीं आई और वे सलामत वापस सोनो लोट रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!