अज्ञात चोरों के द्वारा सब्जी के खेत में चोरी
नोखा (रोहतास) थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा सब्जी के खेत में शनिवार को रात्रि में सब्जी चोरी की गई है बताया जा रहा है, कि नोखा प्रखंड के दक्षिणी बंराव पंचायत के अंतर्गत शिवपुर गांव के रहने वाले रामेश्वर महतो के द्वारा सिवान में अपने खेत में सब्जी की खेती की गई थी। रामेश्वर महतो ने बताया कि शनिवार को रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा मेरे खेत पर जाकर सब्जी चोरी की गई है उन्होंने बताया कि जब हम खेत पर घूमने गए देखें की मेरे मोटर का पाइप भी कबार के भीगा हुआ है। जितना सब्जी हमने लगाया था अज्ञात चोरों को द्वारा चोरी की गई है फिर उन्होंने नोखा थाना में आवेदन दिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर जांच की गई।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!