Breaking News

उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला गंज मुरादाबाद के कसैटा गांव में पहुंच कर भर्म मिटाने के साथ-साथ जागरूक, हुए युवा व बुजुर्गों ने लगवाया टीका ।


उन्नाव जिला ब्यूरो चीफ अवधेश कुमार की रिपोर्ट

गंज मुरादाबाद के कसैटा में गांव बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। स्थिति यह है कि करीब की आबादी में से से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जबकि गांव में युवाओं के लिए शिविर नहीं लगाए जाने से अभी युवा गांव में शिविर लगाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अस्पताल में पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। ग्राम प्रधान समेत गांव के कुछ युवाओं ने लोगों को कोविड वैक्सीन के फायदे बताने और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने का जिम्मा उठाया है। वह लगातार लोगों को जागरूक करते हुए वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

  • बोले लोग

मैने खुद वैक्सीन लगवाई है। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवानी चाहिए। गांव में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। बांगरमऊ उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला द्वारा कुछ लोगों को भ्रम है, उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। किसी भी व्यक्ति को समाज में फैले भ्रम के कारण वैक्सीन पर संदेह नहीं करना चाहिए। सभी की जिम्मेदारी है कि देश को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन लगवाएं। 

गांव के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मैने खुद वैक्सीन इसलिए ही लगवाई कि जागरुक करने के दौरान कोई यह न कहे कि मैने नहीं लगवाई है। वैक्सीन महामारी से बचाव के लिए प्रभावशाली है। विदेशों में सभी नागरिकों ने टिका लगवा लिया है।

18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी है तो वह चिकित्सक से पहले परामर्श लें। इसके बाद चिकित्सक के बताए अनुसार वैक्सीन लगवाएं। इससे किसी प्रकार की बीमारी नहीं फैलती है और कोरोना बचाव होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!