Breaking News

बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई आर पी एस समाचार न्यूज़ पोर्टल चैनल की द्वितीय वर्षगांठ


उत्तर प्रदेश उन्नाव जिला ब्यूरो अवधेश कुमार की रिपोर्ट

आज दिनांक 15/01/2022 को RPS समाचार के प्रधान संपादक के द्वारा RPS समाचार को दो वर्ष पूर्ण होने पर उन्ही के निज निवास दोस्तपुर शिवली फतेहपुर 84 में वर्षगांठ मनाई गई ।

आरपीएस समाचार के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी को वरिष्ठ पत्रकारो द्वारा जैसे , गिरीश त्रिपाठी, मुकुल गौड़,आरपीएस समाचार से जिला ब्यूरो ललित कुमार , इत्यादि वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा केक काटकर RPS समाचार के प्रधान संपादक को खिला कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। 

RPS समाचार के प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी ने कहा कि हमें इतनी बड़ी खुशी है कि आज हम लगभग 2 दर्जन से अधिक पत्रकारों के बीच में प्रधान संपादक के रूप में खड़ा हुआ हूं।

और उन्होंने कहा कि आज हमारे चैनल के लगभग 2 हजार सब्सक्राइबर हैं जिससे कि दो वर्ष पूर्ण होने पर आज मेरे सभी वरिष्ठ पत्रकार बहुत खुश है।

यहां तक सभी पत्रकारों ने RPS समाचार के प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी को केक खिलाकर हार्दिक स्वागत किया।

सभी पत्रकारों ने कहा अगर इसी तरीके से सभी चैनल के प्रधान संपादक कार्य करते रहेंगे तो होने वाले पत्रकारों पर उत्पीड़न से जल्द ही मुक्ति मिल सकती है! 

इस कार्यक्रम में हमारे मुख्य अतिथि गण जैसे वरिष्ठ पत्रकार आरपीएस समाचार प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री, जनपद उन्नाव से जिला ब्यूरो चीफ ललित कुमार, विशेष संवाददाता गिरीश त्रिपाठी, अवधेश कुमार, मुकुल गौड़, मेराजुद्दीन, मोहित मिश्रा, अरविंद तिवारी,शिवनेंद्र त्रिवेदी,दुर्गेश कुमार, अमित कुमार,सुमेर यादव, ललित सिंह,अनिल सिंह चौहान, रामकिशोर पांडे, कुलदीप यादव, सत्या सिंह यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!