बच्ची के साथ दुश्कर्म के क ई महीने बीत गये, नहीं पकड़ा गया अभियुक्त।
वैशाली जिला ब्यूरो एवं संतोष कुमार की रिपोर्ट
राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना के चकसिंगार गांव की नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना हुए तीन महीने से उपर बीत गये लेकिन दुश्कर्मी आज भी खुला घूम रहा है। मामला 19/10/21 का बताया गया है। जिसमें पीड़ित बच्ची की मां चम्पा देवी पति कारू महतो ने महिला थाना हाजीपुर में कारवाई हेतु आवेदन दिया था। जिसमें महिला थाना कांड संख्या 35/21 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज है। जिसमें मुन्ना महतो पिता राजगीर महतो के द्वारा नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर दुश्कर्म की घटना के लिए नामजद अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
लेकिन घटना के तीन महीने से उपर बीत चुके हैं लेकिन आज तक महिला थाना हाजीपुर ने अभियुक्त के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान बीच बीच में पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी मिलती रही। दहशत में जी रहे चम्पा देवी और कारू महतो ने ब्लात्कारी मुन्ना महतो को जल्द गिरफ्तार करने एवं जान माल की सुरक्षा के लिए डीएम एवं एसपी वैशाली से गुहार लगायी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!