दो चैन स्नैकर गिरफ्तार
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल चौक ओभर ब्रिज के नीचे फकुली ओपी निवासी रिंकी कुमारी पति विपिन राय अपनी मां मिणा देवी के साथ संध्या 4 बजे गोरौल चौक से खरीदारी कर अपने घर लौट रही थी कि ब्रिज के नीचे अचानक एक बाइक BR 06 C S 0359 पर दो युवक सवार होकर आया और गले से लौकेट झपटकर फरार होने लगा महिला के सोर मचाने पर एक युवक उसका पीछा कर इनायत नगर पुल पर उसे धर दबोचा वहीं ग्रामीण ने इसकी सूचना गोरौल थाना को दिया सुचना मिलते ही ए एस आई संजय सिंह एवं एस आई विदूर कुमार ने दोनों लुटेरों को हिरासत में लेकर थाने ले आई , पकड़ा गया दोनों युवक विकास कुमार पिता स्व जालिम महतो ,सुरज कुमार पिता सुरेश गिरी भगवान पुर थाना क्षेत्र के किरत पुर राजाराम निवासी बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!