पत्रकार की दादी का निधन, जताया शोक
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के मालपुर सिंघाड़ा गांव निवासी एक दैनिक अखबार के पत्रकार अभिषेक कुमार की दादी बुधनी कुंवर (उम्र 90 वर्ष ) की गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे निधन हो गई। पिछले कई सालों से वे बीमार चल रहीं थीं। निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि इनके घर पहुंचकर अपनी संवेदना प्रकट की। जिसमें गोविंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विजय राय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरुण राय, डॉ रामनाथ राय, शिक्षक शशिभूषण कुमार चंचल, व्यवसायी अमित सोनू , महेंद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, अजय चौधरी, विवेक ,राहुल, अमन, परमहंस शामिल हैं। वही महुआ के पत्रकार सुनील कुमार ,नवनीत कुमार , सुधीर मलाकार , विपीन कुमार , मो शराफत , राहुल कुमार , मुरारी कुमार एव सुधीर कुमार ने भी युवा पत्रकार के दादी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!