वैशाली में प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
वैशाली जिला ब्यूरो एवं संतोष कुमार की रिपोर्ट
वैशाली प्रखंड कार्यालय में सैंकड़ों जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा देखने को मिला। मौका था प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन। नये प्रखंड प्रमुख शैलेंद्र कुमार और उपप्रमुख निर्मला देवी के कार्यालय का उद्घाटन वैशाली विधानसभा के विधायक सिद्धार्थ पटेल ने फीता काट कर किया। इस मौके पर वैशाली बीडियो रजत किशोर सिंह, सीओ गौरव कुमार, विशेष अतिथि के रूप में मानमर्दन शुक्ला भी उपस्थित थे। साथ ही वैशाली प्रखंड ,बेलसर प्रखंड और लालगंज प्रखंड से भी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद विधायक सिद्धार्थ पटेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नये प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख नयी योजना के साथ कार्य प्रारंभ करेंगे और क्षेत्र की समस्याओं पर विशेष ध्यान देंगे। साथ ही क्षेत्र के सभी जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। इस मौके पर विशेष अतिथि मानमर्दन शुक्ला ने प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख को बधाई दियें और क्षेत्र में विकास कार्यों को नयी दिशा की ओर अग्रसर करने के लिए शुभकामना भी दिये।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!