गांधी जी की 74 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी।
वैशाली जिला ब्यूरो एवं संतोष कुमार की रिपोर्ट
आज 30 जनवरी को लालगंज बाजार स्थित ऐतिहासिक धरोहर शारदा सदन पुस्तकालय में महात्मा गांधी की 74 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। गांधी जी की श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पुस्तकालय के सचिव संजय कुमार मंडल ने किया और संचालन पुस्तकाध्यक्ष आनंद कुमार ने किया। सबसे पहले सभा में उपस्थित संजीव कुमार,राज किशोर,शिशिर भारद्वाज,निरज कुमार,पंकज कुमार,भूषण कुमार,सहित दर्जनों लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। उसके बाद गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सभा में संजय कुमार मंडल द्वारा बताया गया कि पुस्तकालय के इतिहास में गांधी जी के आगमन का जिक्र है और डा राजेंद्र प्रसाद के साथ यहां पधारें थे। गांधी जी के नाम पर पुस्तकालय में गांधी वाचनालय आज भी मौजूद है। साथ ही गांधी जी के आदर्शों और विचारों पर भी बिस्तृत रूप से चर्चा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!