15 से 18 वर्ष की आयु के 500 बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाने का रखा गया लक्ष्य
वैशाली सहदेई बुजुर्ग संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट
सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत सोमवार से उच्च विद्यालय महनार बालिका से होगा।प्रथम दिन 500 बच्चों को कोविड-19 कर का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार के बीसीएम सह प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को महनार नगर के उच्च विद्यालय महनार बालिका से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महनार के प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीताराम सिंह एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार के द्वारा होगा।उन्होंने बताया कि टीकाकरण का कार्य जीएनएम अम्बेदिका कुमारी एवं खुशबू कुमारी करेंगी।जबकि बच्चों के ऑब्जरवेशन के लिए डॉक्टर नाजिया सुल्ताना एवं डॉ आशीष कुमार की तैनाती की गई है।टीकाकरण के संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च विद्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर बच्चों को कोविड-19 का टीका लगेगा।साथ ही जो लोग स्लॉट बुक करेंगे उन्हें भी पीएससी पर टीका लगाया जाएगा।बताया कि प्रारंभ में जिला से कोविड-19 टीके की 1900 डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार को उपलब्ध कराया गया है।गौतम कुमार ने बताया कि महनार प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के गणना की का कार्य चल रहा है।इसके लिए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों से बच्चों की सूची मांगी गई है।जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा।उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण अभियान के दौरान महनार का चलंत टीकाकरण वाहन भी दोनों स्थानों पर उपलब्ध रहकर सहयोग प्रदान करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!