डीएम श्रीमती उदिता सिंह ने फहराया तिरंगा और दी सलामी
हाजीपुर (प्रतिनिधि )वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आज वैशाली जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने आन बाण शान से तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ! इसके पूर्व डीएम ने पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के साथ खुली जीप में परेड में शामिल मिली जुली गारद का निरीक्षण किया !झंडोत्तोलन के बाद डीएम ने उपस्थित समूह और जिलेवासियों को सम्वोधित करते हुए जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और जिले में चल रहे विकास कार्यों में हुई प्रगति का विवरण दिया !उन्होंने कोरोना से बचाब के लिए जिले भर में की जा रही टीकाकरण की जानकारी दिया तथा लोगों से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने की सलाह दी !उन्होंने जिले वासियों से कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दुरी बनाने और हमेशा मास्क पहनने की सलाह दिया !उन्होंने बेहतर बिहार बनाने और जिले की प्रगति के लिए प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया !इस मौके पर जिले के सभी पदाधिकारी ,न्यायिक पदाधिकारी पुलिस पाधिकारी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!