15 से 18 आयु वर्ग के 310 बच्चों सहित कुल 540 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया
वैशाली जिला ब्यूरो एवं नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट
सहदेई बुजुर्ग - मंगलवार को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 15 से 18 आयु वर्ग के 310 बच्चों सहित कुल 540 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया हुआ है 40 लोगों की कोरोना वायरस की जांच गई जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार दुबे ने बताया कि मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग सहित 19 जगहों पर विशेष कैंप लगाकर कोविड-19 का टीका लगाया गया।उन्होंने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के 310 बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के 129 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।बताया कि मंगलवार को एक व्यक्ति को बूस्टर डोज दिया गया।वहीं उन्होंने कोविड-19 के जांच के संबंध में बताया कि कुल 40 लोगों की एंटीजैन कीट एवं आरटीपीसीआर जांच की गई।जिसमें एक व्यक्ति एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आया है।उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!