चन्दौली/ चकिया- चकिया का लाल मखमली और नर्म आवाज का बादशाह बताते चले कि गायकी में मखमली और नर्म आवाजें ही भारत की पहली पसंद रही हैं, उसमे चाहे वे रफी और किशोर हों या फिर अपने जमाने के बेहतरीन पार्श्व गायक उदित नारायण. दरअसल उत्तर प्रदेश के रहने वाले सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार मखमली और नर्म आवाज का बादशाह माने गए हिंदी हो या भोजपुरी सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार खलबली मचाए हुए हैं एक किसान का बेटा चंदौली चकिया का नाम रोशन करने वाला यदुवंशी परिवार से बिलोंग करते हैं उनका गोत्र अत्री है ग्वाल बाल में पैदा हुए कृष्ण भगवान का रूप सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार का जन्म 0 2 जुलाई ,1989, को चकिया के चंदौली जिले के तिलौरी गांव में हुआ था. हालांकि कुछ लोग उनका नाम राजेश सिंह यादव बताते हैं जिसका सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार हमेशा से खंडन करते रहे हैं. सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार का पूरा नाम नितेश सिंह यादव उर्फ राजेश है. उनके पिता का नाम नौरंग सिंह यादव और मां का नाम प्रभावती देवी हैं . सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार की स्कूली शिक्षा आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया और बाकी शिक्षा पी.बी. स्कूल वाराणसी से पूरी हुई जो चंदौली मंडल में स्थित है. इसके बाद उन्होंने हिंदी गाने गाकर अपने कॅरियर की शुरूआत की. फिर उसके बाद भोजपुरी में एंट्री लिए भोजपुरी में एंट्री लेते ही धमाल पर धमाल मचाते जा रहे हैं जो कि मखमली और नर्म आवाज का बादशाह माना गया
चकिया का लाल मखमली और नर्म आवाज का बादशाह
Reviewed by Niteshsingh
on
जनवरी 21, 2022
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!