ओला वृष्टि से पिड़ीत किसानों ने मुआवजे की मांग को ले सीओ को सौपा आवेदन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सोनो में सेंकड़ों की संख्या में किसानों की भीड़ लगी रही । औला वृष्टि से पिड़ीत लाली लैवाड़ पंचायत के विभिन्न गांवों से आए दर्जनों किसानो ने नष्ट हुए फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति में अंचल निरीक्षक एवं कर्मचारी को आवेदन सोंपा गया । मौके पर उपस्थित लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव ने बताया कि लाली लैवाड़ पंचायत में पिछले तीन दिनों पुर्व में आई आंधी , तूफान , बारिश और ओलावृष्टि से सेंकड़ों किसानों के खेतों में लगे लाखों रुपए मुल्य की फसल बुरी तरह नष्ट हो गई है । उन्होंने बताया कि सर्वाधिक नष्ट हुए फसलों में आलु , अरहर , मसुर , चना , गेहूं तथा सरसो शामिल हैं । आगे बताया की किसानों ने महाजनों से कर्ज लेकर अपने अपने खेतों में फसल लगाया था , खेतों में लगे फसलों को देख सभी किसान काफी खुश थे लेकिन अचानक आई इस औला वृष्टि ने सभी किसानों के मुख पर आई खुशियां छीन ली । उन्होंने बताया कि नष्ट हुए फसलों की मुआवजे की मांग को लेकर सभी किसानों से अंचल कार्यालय सोनो में आवेदन दिया गया है । ताकि आपदा राहत कोष से मिलने वाली सहायता राशि किसानों को मुहैया कराई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!