लालगंज में सघन मास्क चेकिंग महाअभियान जारी
वैशाली जिला ब्यूरो एवं संतोष कुमार की रिपोर्ट
लालगंज नगर क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर कई घंटों तक गाड़ी चालकों में अफरा तफरी मची रही। कारण था लालगंज नगर परिषद के पदाधिकारी सघन मास्क चेकिंग महाअभियान चला रहे थे। इस दौरान बाईक वालों,बस वालों कार वालों और मालगाड़ी के चालकों को रोक कर चेक किया गया। जिन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था उन्हें पचास रूपया का चालान काटा गया और एक मास्क प्रदान किया गया। इस दौरान कई गाड़ी और बाईक वाले चकमा देकर भागते भी नजर आए। नगर परिषद के जे ई ध्रुव पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद कर्मी राजेंद्र सिंह एवं चौकीदारों के साथ बिना मास्क वालों का चालान काटा। आज शनिवार के दिन महा अभियान चलाते हुए लगभग साठ लोगों का चालान काटा गया और एक एक मास्क दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!