गोरौल थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी लोगों की नींद हराम पुलिस प्रशासन कुम्भकरणी नींद में मस्त
वैशाली गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट
गोरौल थाना क्षेत्र के मुस्तफा पुर हरशेर में बिति रात सतेंद्र कुमार पिता स्व महावीर साह के घर में चोरों ने लाखों रुपए की जेवर एवं कीमती सामान चोरी कर हुए फरार सतेंद्र कुमार के बड़े भाई गोपाल साह ने बताया कि सतेंद्र कुमार पति-पत्नी 20 दिनों से अपनी 5 वर्षीय पुत्री को लेकर पटना एम्स में इलाज करा रहा है वो यहां नही है उन्होंने ने बताया कि रात्रि में किस समय घटना घटी हम सब को पता ही नही चला चोरों ने हम सभी भाईयों का दरवाजा बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था सुबह 4 बजे एक भाई शौच जाने के लिए उठा तो बाहर से दरवाजा बंद पाया फिर दुसरे को फोन कर बाहर से दरवाजा खोल वाया गया अभी तक इसकी सूचना पुलिस को नहीं दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!