ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन
हापुड़ से विशू अग्रवाल की रिपोर्ट
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने की जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। जिसमें पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार शोषण पर चर्चा करते हुए एकजुट होकर कार्य करने की शपथ दिलाई गई। दीपक अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को जल्द से जल्द पत्रकार कानून का गठन कर लागू करना चाहिए। जिससे पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार एवं शोषण को रोका जा सके। दिन प्रतिदिन पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं जिससे पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं कर पा रहे हैं पत्रकार के साथ उसका परिवार भी झूठी कार्रवाई का दंश झेल रहा होता है। वही समाज में भी उसे हीन भावना का सामना करना पड़ता है। अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों को संगठन के प्रति कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। बैठक में हर्ष अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, हाशिम अल्वी, सलमान खान, भूदेव सैनी, आदिल सिद्दीकी, जाहिद खान, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार,सिराजुद्दीन, मूलशंकर नबाब सैफी, विशु, सचिन सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!