पंचायत राज पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना :बिना वार्ड सभा किए मनमानी तरीके से निजी दरवाजे पर वार्ड सभा कर सचिव का किया गठन
लिखित आवेदन देकर ग्रामीणों ने बीडीओ से किया शिकायत
वार्ड 13 के ग्रामीणों ने सचिव के चुनाव में अनियमितता बरतने संबंधी शिकायत पत्र ग्रामीणों ने बीडीओ को दिया है।आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों राजेश ईश्वर,संजीत कुमार शर्मा,केशव बाबू,रंजीत ईश्वर,चंद्रकांत ईश्वर,कृष्ण मनु ईश्वर,संजय ईश्वर,गंगा देवी,सज्जन साह,सुजीत कुमार,अमित कुमार पासवान,शुशील शर्मा,राम विलाश शर्मा,जुगल शर्मा आदि ने कहा है कि वार्ड सचिव के पद के लिए मनमाने तरीके से चुनाव किया गया है। उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच होनी चाहिए, जिससे सच का पता चल जाएगा। वार्ड सभा के माध्यम से चुनाव कराने का प्रावधान है।
क्या कहते हैं विभूतिपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी
विभूतिपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि-वार्ड सचिव व क्रियान्वयन प्रबंधन समिति गठन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा किया जाना है,उनके स्तर से जो लेटर निकाली गई है, मुझे कोई सूचना नहीं दी गई है।जिसके कारण कई समस्याएं आ रही है।बिना सूचना दिए पब्लिक प्लेस पर वार्ड सभा किए बगैर निजी प्लेस पर इस प्रकार की कार्य किया जा रहा है,यह अनियमितता है,गाइडलाइन के खिलाफ है,इस स्तर के जो भी मेरे पास एप्लीकेशन आया है।जांच के लिए दिया गया है,जैसे ही जांच आता है, उससे हम एक्शन लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!