परीक्षा केंद्रों पर कुल 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह वैशाली बिहार
सहदेई बुजुर्ग/महनार - इंटर परीक्षा के आठवें दिन महनार के सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।इस संबंध में जानकारी देते हुए महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि इंटर परीक्षा के आठवें दिन महनार के सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में 1449 परीक्षार्थियों में से कुल 1430 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर कुल 19 परीक्षार्थी दोनों पालियों में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!