कुर्था शाखा कार्यालय में मनाया सहारा इंडिया का 45 वां स्थापना दिवस
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
सहारा इंडिया परिवार कुर्था फ्रेंचाइजी कार्यालय 4075 में सहारा इंडिया का 45 वां स्थापना दिवस मनाया गया, इस अवसर पर फिलोर ऑफिस कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई इसमें एक सिम अनेजा कुर्था शैलेंद्र कुमार के द्वारा परमपूज्य अभिभावक सहाराश्री के संदेश को पढ़कर सुनाया गया,माननीय अभिभावक सहाराश्री ने कार्यकर्ताओं को मन लगाकर काम करने के लिए कहा और वरिष्ठ को अपने कनिस्टों के साथ उत्साह पूर्वक काम करने को कहा, सहारा इंडिया परिवार जल्द ही समस्याओं पर काबू कर लेगा शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सहारा इंडिया चट्टान की तरह स्थित है एवं हुआ गरीबों की सेवा में 45 वर्ष से कार्य कर रही है एवं करते रहेगी किसी तरह की समस्या संस्था का नहीं है कुछ समस्याएं हैं उसका निदान हम लोग जल्द कर लेंगे, इस अवसर पर टीम वरिष्ठ वीरेंद्र चंद्रवंशी हेमंत जी महेंद्र जी दिलीप कुमार अजीतचंद्रवंशी धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार गुरुदेव पांडे विनय प्रकाश राकेश कुमार संजीव कुमार राम आशीष सिंह, वसीम अकरम, एवं समस्त स्टाफ , कार्यकर्ता गण इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!