विभूतिपुर :- साख मोहन पंचायत वार्ड 5 में वार्ड सचिव का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुई
विभूतिपुर से छोटन कुमार की रिपोर्ट// समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत साख मोहन पंचायत में वार्ड संख्या 05 में वार्ड सचिव का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें मतदाता सूची के अनुसार कुल मत 319 मत गिरा जिसमें 190 वोट प्रवीण कुमार को प्राप्त हुआ जिसमें प्रतिद्वंदी को 118 मत रामकृष्ण सिंह उर्फ नूनू को प्राप्त हुआ ।और 11 मत रिजेक्ट हुआ कुल 72 मत से विजय प्राप्त प्रवीण कुमार हुआ प्रबंध समिति का सदस्य रामदेव राय, रीना देवी, उषा देवी, रंजन देवी, वार्ड पंच देवनारायण साहनी, एवं सचिव चुनाव में संपन्न कराने में पंचायत सचिव विमलेश पाठक, वार्ड सदस्य उमेश साहनी, पंचायत समिति पति रंजय कुमार, समाजसेवी छोटन कुमार साहनी, शिवा लक सिंह, चितरंजन सिंह, प्रमोद सिंह संजीत कुमार इत्यादि की उपस्थिति में वार्ड सचिव का चुनाव संपन्न हुई।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!