ससुराल में 60 वर्षीय वृद्ध की निर्मम हत्या।
वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना गांव में अपने ससुराल आए 60 वर्षीय रामाधार सिंह का कुछ लोघों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। वही शव की बरामदगी घर के दरवाजे के सामने बने कुएं के नाली से हुई। मृतक मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के सिवाय पट्टी ग्राम खेमकरण पकरी का रहने वाला बताया गया है। हत्या का कारण एक लड़के की तबीयत खराब होना बताया गया है।वहीं
वारदात की खबर सुनकर परिजनों और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वैशाली थाना के एएसआई रूपेश कुमार से प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर घटना की सूचना पाकर पहुंचे उनके लड़के संजय कुमार सिंह एवं राज किशोर सिंह ने बताया कि 21 तारीख को उनके घर से मनीष कुमार बुलाकर लाया था। स्थानीय लोगों के अनुसार रात में झाड़-फूंक का भी काम हुआ था। ओझा के साले की पत्नी सुनीता देवी ने वैशाली थाने में 7 लोगों को नामजद करते हुए कार्रवाई हेतु एफ आई आर दर्ज कराई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!