कर्मियों की समस्या से जूझ रहा कुर्था उप डाकघर, स्टाफ की कमी से ग्राहकों को हो रही परेशानी
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था अरवल, प्रखंड मुख्यालय में स्थित उप डाकघर इन दिनों कर्मियों की समस्या से जूझ रहा है मजबूरन डाकघर में आए ग्राहकों को घंटों इंतजार करने पड़ते हैं तब उन्हें कोई काम संभव हो पाता है हालांकि आए दिन कुर्था उप डाकघर में ग्राहकों की भीड़ रहती है ऐसे में कुर्था उप डाकघर में ग्राहकों के लिए बनाए गए तीन काउंटर में दो ही काउंटर पर स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है एक काउंटर बगैर स्टाफ के हमेशा बंद रहती है या फिर काउंटर के पास यह लिखा रहता है कि स्टाफ नहीं है मानो यह मामला विगत कई माह से चल रहे हैं जहां उक्त काउंटर पर स्टाफ नहीं है की बातें लिखकर ग्राहकों को बताई जाती है जिसके वजह से ग्राहकों को घंटों एक छोटे-मोटे कार्य कराने में कुर्था उप डाकघर में इंतजार करने पड़ते हैं।
इस संबंध में कुर्था उप डाकघर के अधिकारी ने बताया कि कुर्था उप डाकघर में स्टाफ की किल्लत है इसकी जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है हालांकि यह सत्य बात है कि ग्राहकों को थोड़ी परेशानी हो रही है चुकी काउंटर तीन बने हैं और स्टाफ मात्र दो ही हैं ऐसे में मैं मानता हूं कि ग्राहक परेशान हो रहे हैं लेकिन हमने इस मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी है इस संबंध में पूछे जाने पर औरंगाबाद डाक सुपरिटेंडेंट बी0 के0 पंडित ने बताया कि यह जानकारी मिली है कि कुर्था उप डाकघर में स्टाफ की समस्या है प्रोसेस के तहत बहुत जल्द स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!