स्थानीय सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी ने सुना जनता की समस्या
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल // जिले के कुर्था प्रखंड में डाक बंगला परिसर में स्थानीय सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी ने जनता की समस्याओं को सुना एवं त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया, कुर्था बाजार के खेमकरण सराय पंचायत स्थित न्यू मुबारकपुर एरिया में 11000 केवीके से अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है सभी ग्राम वासियों द्वारा न्यू मुबारक तेरिया पावर हाउस के समीप उस 11000 केवीए के तार को सड़क मार्ग से ले जाने की अपील स्थानीय सांसद महोदय द्वारा की गई है, सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन स्थानीय सांसद महोदय को दी गई है एवं इस लाइन से पीड़ित परिवार जिनका मृत्यु हुआ है माननीय सांसद महोदय से जान-माल गुहार की रक्षा की गुहार लगाई, पीड़ित परिवार को बिजली विभाग द्वारा पर्याप्त पर्याप्त मुआवजा देने की मांग सभी ग्रामीणों द्वारा की गई है, सांसद महोदय द्वारा इस समस्या को काफी ध्यान से सुने एवं संबंधित पदाधिकारी को तार को सड़क मार्ग से ले जाने का दिशा निर्देश दिया, शिथिलता बरतने पर संबंधित अधिकारी को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही, इस अवसर पर न्यू मुबारकपुर निवासी मनोज सेठ स्वर्णकार दीनानाथ यादव सुनील कुमार राजेंद्र साहू नागेंद्र प्रसाद हलवाई वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी श्यामसुंदर कुमार धनंजय कुमार उपेंद्र कुमार विजय कुमार जितेंद्र कुमार संजीवन यादव, ओम प्रकाश यादव जितेन कुमार सुजीत कुमार यादव, विनोद मिस्त्री, अजय कुमार सको ग्रामीण लोग उपस्थित होकर यथाशीघ्र माननीय सांसद महोदय को कार को सड़क मार्ग ले जाने की अपील की गई, जिला ब्यूरो प्रमुख वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट अरवल कुर्था पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!