युवा वर्ग के लिए तकनीकी शिक्षा बहुत ही जरूरी
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था: Roots Classes kurtha Director by-Er Avinash sir के प्रांगण में अविनाश सर के द्वार। रीबिन काटा गया है दिप पराजावलित किया गया।जो जन शीक्षण संस्थान बंचित अरवल प्रखंड कुर्थ। अनुदेशक केंद्र वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी के सहयोग से हम लोगों ने एक शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें,प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत डिजिटल साक्षरता का अध्ययन कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रारंभ किया गया है इसके अलावा संस्था द्वारा सभी तरह के स्किल इंडिया के तहत कौशल उन्नयन प्रशिक्षण इलेक्ट्रिशियन सिलाई कटाई ब्यूटीशियन संगीत जोगा, का निशुल्क प्रशिक्षण संस्था द्वारा दिया जा रहा है अविनाश सर के द्वारा एक बहुत ही बड़ी पहल है।
इनके द्वारा संस्था में गरीब मजदूर परिवार के वैसे बच्चे जो पैसे के अभाव में जो अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाते हैं संस्था द्वारा उन्हें चिन्हित कर निशुल्क प्रशिक्षण एवं शिक्षा भी दिया जा रहा है, व्यवस्थापक अविनाश सर द्वारा एक बहुत ही बड़ी पहल किया जा रहा है इससे तमाम छात्र लाभान्वित होंगे। Avinash sir के द्वार। Rainbow convent public school का शुभारम्भ क़िया गया है जिनका principal - संतोष कुमार and साथी Directore- रवि रंजन कुमार हैं।हम सभी बच्चो का उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर हैं और रहेंगे । हम लोग स्कूल में सभी बच्चो को free में नामांक एवम् ड्रेस ,बुक दे रहे है ।
Good
जवाब देंहटाएं