Breaking News

भोजपुरी सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू..

 चंदौली/ चकिया -चकिया का लाल भोजपुरी  सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू बता दें कि संगीत की दुनिया में यूं तो तमाम अच्छे सिंगर्स रहे हैं मगर इनमें से चुनिंदा ही ऐसे सिंगर्स हैं जो लोगों के दिलों तक उतरने में कामयाब रहे. जब भी हम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दिग्गज सिंगर्स का जिक्र करते हैं सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार नाम हमेशा लिया जाता है. पीएचडी का छात्र सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार अपने आवाज के जादू से भोजपुरी इंडस्ट्री में जगह बनाई बहुत जल्द उनका एक से बढ़कर एक एल्बम सॉन्ग आने वाला है चकिया का लाल चकिया का नाम रोशन करने वाला पीएचडी का छात्र अपने सुरीली आवाज के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्रीज में बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल किए हैं लेकिन जब मीडिया से जनसंपर्क के दौरान सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया बचपन से मेरा शौक था गीत संगीत का हिंदी गाना गाते गाते भोजपुरी का शौक लग गया और उन्होंने यह भी जानकारी दी 10 साल संगीत सीखने में मैं अपना समय बिताया समय के साथ साथ संगीत का पढ़ाई भी कर रहा था जब संगीत का कोर्स पूरा हुआ तो भोजपुरी गाना शुरुआत किया


सिंगर नितेश सिंह यादव

पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!