चंदौली/ चकिया थाना ग्राम मजगावा के पास साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर स्कूली बस रोड किनारे पलट गई। हादसे में साइकिल सवार विजय कुमार पुत्र जय सिंह यादव निवासी मजगावा जख्मी हो गए। घटना के समय बस में लगभग चार पांच बच्चे सवार थे। बस की गति धीमी होने के चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ।
शुक्रवार को स्वर्गीय राम विलास सिंह बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सुबह नौ बजे के करीब बस अभी ग्राम मजगावा पोस्ट शिकारगंज थाना चकिया के समीप ही पहुंची थी कि तभी सामने मोड़ से एक साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बस चालक ने बस को किनारे किया लेकिन वह अनियंत्रित होकर रोड के नीचे उतर कर पलट गई। घटना होते ही आसपास मौजूद किसान दौड़ पड़े। आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला। घटना की सूचना घर के परिजनों को दी गई। मौके पर घायल विजय कुमार को अस्पताल ले गये।
साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित हो स्कूल बस पलटी,
Reviewed by Niteshsingh
on
फ़रवरी 25, 2022
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!