Breaking News

चकिया का लाल सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार के आवाज में जादू

 चंदौली/ चकिया- चकिया का लाल सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार का ताजा खबर निकल कर आया है सामने अभी हाल ही में एल्बम सूट के दौरान उन्होंने चौका दिया एक से बढ़कर एक गाना लेकर आ रहे हैं सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जोकि अपने दर्द की मिठाई सुना रहे हैं चकिया  का लाल अपने स्वर आवाज के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्रीज में मुहर लगाएं इस तस्वीर में आप लोग देख सकते हैं उंगली अपना किसके ऊपर संकेत कर रहे हैं सिंगर नितेश यादव पत्रकार एक पीएचडी का छात्र है क्या पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने सबके दिल में जगह बना लिया फेसबुक पर एक वीडियो पाया गया है उस वीडियो को लेकर मीडिया में खूब उछाला जा रहा है सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार प्यार में तोहरा पिटाइल बानी घर से यह गाना गाकर अपने दर्द को बता रहे हैं रोमांटिक मूड में क्या है पूरा राज अपनी आवाज के दम पर सभी को फिदा कर दिए हैं टैलेंट लड़का सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार स्मार्ट बॉय के नाम से जाने जाते हैं भोजपुरी इंडस्ट्रीज में दरअसल उनका पूरा नाम सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार है लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्रीज में स्मार्ट बॉय के नाम से जाना जाता है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि 10 साल सिंगिंग के लाइन में पढ़ाई कर रहे थे लेकिन आज सभी को चौंका दिए हैं एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग आने वाला है



कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!