ख्वाब फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
लखौरा,मोतीहारी: हर साल गरीब मानवता के सेवा में तत्पर ख़्वाब फाउंडेशन जो हज़ारो लोगों को निशुल्क इलाज का लाभ पहुंचाती है। उसी तरह इस साल भी ख़्वाब फाउंडेशन की तरफ से विशाल निशुल्क फ्री चिकित्सा शिविर
ध्रुव लखौरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लगाया जा रहा है । तैयारी को लेकर हुआ बैठक में स्थानीय मुखिया किशोरी सहनी, सरपंच ध्रुव प्रसाद,समिति रंजीत कुमार,और समस्त वार्ड सदस्य स्थानीय युवा विश्वास जी,कामेश्वर जी,संजय जी,पवन जी भी अपना सक्रिय योगदान दे रहे है।
ख़्वाब फाउंडेशन चेयरमैन मुन्ना कुमार जिला अध्यक्ष टी .वाई साहेब, जीतन पासवान, मुकेश जी आंनद कुमार जी ने जाकर जगह का मुआयना किया । जिसमें मोतिहारी के जाने-माने एमबीबीएस चिकित्सकों की टीम जनता की सेवा के लिए 27 फरवरी 2022 रविवार को उपस्थित रहेंगे।
जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कुणाल कृष्णा,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. जमाल अख्तर,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. निरंजन सागर व गज़ाला सागर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश कुमार ,मूत्र एवं पथरी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. प्रसाद,जेनरल फिजिसियन डॉ. मुकेश कुमार,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना कुमारी ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह,दंत विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार ,पैथोलॉजिस्ट डॉ श्री भगवान प्रसाद, के द्वारा फ्री में इलाज किया जाएगा और फ्री में दवा भी वितरित किया जाएगा । ऑनलाइन और ऑफलाइन रेजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!