यूक्रेन में मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य पढ़ाई करने गए गोपालगंज के दर्जनों फसे छात्र के अभिभावक परेशान
गोपालगंज: यूक्रेन में मेडिकल,इंजीनियरिंग एवम अन्य में पढ़ाई करने गए गोपालगंज के दर्जनों छात्र अभी भी वहा फसे एवम डरे सहमे हुए है।इन छात्रों को अभिलम्ब बुलाने को लेकर श्री ताहिर हुसैन पूर्व पार्षद सह मजदूर नेता ने प्रधानमंत्री,विदेश मंत्री को पत्र भेज कर अपने देश बुलाने की मांग किया है।साथ ही आज इन मांगो को लेकर श्री ताहिर हुसैन के नेतूत्व में एक दिवसीय धरना समाहरलय के समक्ष धरना दिया गया तथा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया है।धरना स्थल पर श्री चंदन कुमार,सुशील पांडे,रघुनाथ तिवारी,सुदामा सिंह,प्रदीप कुमार,अरुण श्रीवास्तव,कमरुद्दीन अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपाथित थे।इन छात्रों को सुरक्षित अपना वतन लाने के लिए मुख्य मंत्री के आई डी मेल पर भेजकर गुहार लगाया गया है।श्री ताहिर हुसैन ने कहा है कि गोपालगंज जिला के छात्रों को सकुशल लाने के लिए मैं विदेश मंत्री से मिलने दिल्ली प्रस्थान करने वाला हूं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!