बच्चों के बीच में आज मध्यान भोजन का चावल वितरण किया गया
जमुई गिद्धौर से सदानंद कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेवा में आज एक से आठवीं क्लास तक बच्चों को मध्यान भोजन का चावल वितरण किया गया। जिसमें की 1 से लेकर 5 वी क्लास तक के बच्चों को 3 kg 400 ग्राम चावल दिया गया वही 5 से 8वी तक के बच्चों को 5 kg चावल दिया गया. करोना कॉल की वजह से स्कूल बंद होने के कारण स्टॉक में रखे चावल को छात्र छात्राओं के बीच वितरण कर दिया गया. इसलिए कि चावल खराब ना हो जाए. वही U.S.H सेवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश रजक बच्चों के बीच चावल वितरण किया साथ में मौजूद थे शिक्षक व्यास कुमार यादव ,शिव शंकर पांडे , मीनाक्षी कुमारी ,सनोज कुमार सिन्हा, अरविंद तिवारी थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!