पेरा मटिहाना पंचायत के 13 नंबर वार्ड में सचिव का चुनाव, रंजीत मंडल हुए घोषित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का क्रियान्वयन हेतु प्रबंधन समिति की गठण को लेकर शुक्रवार को पेरा मटिहाना पंचायत के वार्ड नंबर 13 पर प्रखंड मुख्यालय सोनो से आई प्रवेक्षिका कल्याणी कुमारी की देखरेख में एवं वार्ड सदस्य धर्मवीर मंडल की अध्यक्षता में वोटिंग कराई गई । जिसमे कुल दो व्यक्ति रंजीत कुमार एवं पुनम देवी ने दावेदारी पेश की । पारदर्शिता एवं शांति पुर्वक किये गये मतदान में रंजीत कुमार को 229 मत एवं पुनम कुमारी को 148 मत प्राप्त हुए । इस प्रकार रंजीत कुमार ने पुनम कुमारी से कुल 81 मतों की बढ़त बनाकर चुनाव जीत गए । मौके पर पर्यवेक्षिका कल्याणी कुमारी , सहायक प्रवेक्षक प्रवीण कुमार पाण्डेय , वार्ड सदस्य धर्मवीर मंडल तथा पंच पर्वतिया देवी के अलावा क्ई गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!