Breaking News

मोतियाबिंद ऑखो का नि: शुल्क जांच व ऑपरेशन शिविर


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

नव भारत जागृति केंद्र देवघर के सौजन्य से एवं नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री एतवारी यादव के अथक प्रयास से पिछले एक माह पूर्व से लगातार सोनो प्रखंड छेत्रों में शिविर लगाकर गरीब तबके के लोगों की नि: शुल्क ऑखो की जांच व मोतियाबिंद पाये गये मरिजों का ऑपरेशन किया जा रहा है । सोमवार को पैरा मटिहाना गांव में आयोजित शिविर में चिकित्सकों द्वारा कुल 88 मरीजों की जांच की गई जिसमे 36 लोगों में मोतियाबिंद पाये गये । मोतियाबिंद पाये गये सभी मरीजों का ऑपरेशन के लिए मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव की ओर से अपने निजी कोष द्वारा वाहनों से देवघर भेजा जायेगा । मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव ने बताया कि पिछले एक माह पूर्व से लगातार ऑपरेशन के लिए भेजे जा रहे सभी मरीजों को खाने पीने व रहने की व्यवस्था हमारे द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद मरीजों की जांच व ऑपरेशन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आगे भी लगातार जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!