Breaking News

एसडीएम ने भूमि विवाद की समीक्षा की।

 


जमुई से सुशील कुमार की रिपोर्ट

एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित प्रकोष्ठ में बैठक आहूत कर भूमि विवाद की समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में अनुमंडल स्तर पर कुल 05 मामलों में 03 तथा थाना स्तर पर 52 विवादों में 26 का निष्पादन किए जाने का आंकड़ा पेश किया गया। मौके पर कई सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।

  एसडीएम श्री तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जमीन विवाद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने भूमि विवाद को लेकर सीओ और थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की प्रत्येक शनिवार को थानों में कैंप लगाकर जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई करें इसके निष्पादन में दिलचस्पी लें। अगर कोई भी जमीनी विवाद से सम्बंधित शिकायत पहुंचती है तो उसे हल्के में न लें, तुरंत जांच कर यथोचित कार्रवाई करें। इस दौरान थानाध्यक्ष और सीओ दोनों पदाधिकारी एक साथ मौजूद रहें। दोनों पक्षों को जरूरी कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दें। अगर लोग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इसके अलावे अगर दो पक्षों के बीच का जमीनी विवाद है तो उसे जल्द से जल्द मापी करा मामले का निष्पादन करें। अगर दोनों पक्ष मापी के लिए तैयार नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ धारा 107 और 144 के तहत कार्रवाई के लिए भेजें। एसडीएम श्री तिवारी ने इसी संदर्भ में कहा कि अगर आपके स्तर से विवाद का निस्तारण नहीं हो पा रहा है तो सम्बंधित मामले को माह के द्वितीय एवं चतुर्थ बुधवार को अनुमंडल कार्यालय भेजें। यहा सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की सुनवाई की जाएगी और इसका विधि सम्मत ढंग से निस्तारण किया जाएगा। झाझा डीएसपी रवि शंकर प्रसाद, सीओ सुधीर कुमार, रंधीर कुमार, थानाध्यक्ष राजेश शरण समेत कई अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया और एसडीएम के निर्देशों को आत्मसात कर उसे धरा पर उतारे जाने का संकल्प व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!