गिद्धौर के पीराटांड़ में चोरों ने सेंघमारी कर नकदी जेवर सहित हजारों रुपये के संपति की कर ली चोरी
गिद्धौर जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले पीराटांड़ गांव में शनिवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में सेंधमारी करते हुए नकदी जेवर जेवरात सहित कई जरूरी सामानों के चोरी कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। जानकरी के अनुसार पीराटांड़ गांव निवासी आंगनबाड़ी सेविका वीणा देवी पति सुनिल रविदास के घर कमरे के दीवार को काट सेंधमारी करते हुए लगभग 80 हजार की कीमत के सोने चांदी के बने आभूषण सहित 20 हजार रूपये नगदी की चोरी कर ली। इधर इस चोरी की घटना को लेकर पीड़ित परिजन द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!