लाली लैवाड़ पंचायत वार्ड नंबर चार से बीजय कुमार यादव एवं वार्ड नंबर तीन से अंजनी कुमारी बनी वार्ड सचिव
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लाली लैवाड़ पंचायत अंतर्गत गंडा गांव स्थित वार्ड नंबर चार एवं कटहरा चौपाल वार्ड नंबर तीन पर सात निश्चय योजना का क्रियान्वयन के लिए दोनों वार्डों पर निर्विरोध वार्ड सचिव चयनित किया गया है । निर्विरोध घोषित वार्ड नंबर तीन से अंजनी कुमारी एवं वार्ड नंबर चार से बीजय कुमार यादव शामिल हैं । वार्ड नंबर तीन पर उपस्थित वार्ड सदस्या दिलवंती कुमारी , ग्राम कचहरी के पंच ललीता देवी एवं जिविका शौभा देवी की अध्यक्षता में आयोजित चुनाव में अंजनी कुमारी निर्विरोध घोषित की गई वहीं वार्ड नंबर चार पर वार्ड सदस्या सबीना खातुन , ग्राम कचहरी के पंच चिंता खातुन की अध्यक्षता में आयोजित इस चुनाव में बीजय कुमार यादव निर्विरोध घोषित किया गया है । निर्विरोध चयनित वार्ड सचिव बीजय कुमार यादव एवं अंजनी कुमारी को ग्रामीणों ने गुलाल लगाकर स्वागत किया । मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव ने निर्विरोध घोषित दोनों वार्ड सचिवों को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने आपलोगों को जिस प्रकार पुर्ण भरोसे के साथ निर्विरोध चुना है उस भरोसे को कभी टुटने नहीं देना है , साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर तीन एवं वार्ड नंबर चार पर विकास कार्यों को कमि नहीं होने दिया जाएगा । मौके पर क्ई गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!