Breaking News

संगठण को मजबूत बनाने आजाद समाज पार्टी की बैठक आयोजित


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी का जिला कार्यकर्ता बैठक रजिस्ट्री कचहरी जिला कार्यालय जमुई के समीप गुरुवार को जिला प्रभारी मनोज दास की अध्यक्षता एवं संचालन जिला महासचिव संतोष दास के द्वारा किया गया । मौके पर बिहार राज्य प्रमंडल प्रभारी गोल्डन अंबेडकर ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ है इसलिए जमुई जिला में संगठन को सबसे मजबूत बनाएंगे । इस प्रकार जिला एवं प्रखंड कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जोहर आजाद जी के आदेश पर मनोनीत किया गया ।

   जिसमें मनोज दास जी को जिला प्रभारी , संतोष कुमार दास को जिला महासचिव , भूदेव साव को जिला सचिव , सकिंद्र दास को सिकंदरा विधानसभा उपाध्यक्ष , संजय भारती को प्रखंड प्रभारी झाझा , सकलदेव रविदास को प्रखंड प्रभारी खैरा , विनोद यादव को प्रखंड उपाध्यक्ष खैरा , आशीष तुरी को प्रखंड महासचिव खैरा , मितन दास को प्रखंड सचिव खैरा एवं पवन दास को नगर सचिव जमुई मनोनीत किया गया हे । इस मौके पर सभी नव मनोनीत सदस्यों को सम्मानित करते हुए आदेश दिया गया कि 10 दिन में जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी संगठन का विस्तार करते हुए जिला कार्यालय को सूचित करना होगा । इस मौके पर लाटो तांती , राजू मांझी , महादेव दास , किशन दास , लालबाबू , अरुण दास , विपिन कुमार तथा चंदन दास सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता प्राप्त कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया । गोल्डन अंबेडकर ने कहा कि आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ऐसा संगठन है जिसमें कार्यकर्ताओं को सम्मान के साथ जन समस्या का निदान किया जाता है । क्षेत्र में किसी प्रकार के दबे कुचले समाज पर जुल्म अत्याचार अगर होता है तो सबसे पहले संगठन के लोग पुलिस प्रशासन को जाने से पहले कार्यकर्ता पहुंचकर समस्या समाधान करने की प्रयास करता है । लिहाजा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी के साथ बड़ी तादात में लोग संगठन को मजबूत करने के लिए जुड़ रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!