वार्ड सचिव चयन में मनमानी को लेकर विडीयो को सोंपा गया आवेदन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
छुछनरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार पर नल जल सात निश्चय योजना का क्रियान्वयन हेतु वार्ड सचिव का चुनाव में मनमानी को लेकर दर्जनों ग्रामीणों की संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनो को सोंपी गई है । आवेदन में कहा गया है कि छुछनरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार पर वार्ड सचिव का चुनाव नवीन प्राथमिक विद्यालय घोड़वा सालन में होना था , जहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए । लेकिन चुनाव के लिए कोई पदाधिकारी या वार्ड सदस्य उपस्थित नहीं हुए । आगे लिखा गया है कि वार्ड सदस्य ग्रामीणों को धोखा देकर मनमानी ढंग से अपने आदमी को सचिव का चयन करने के फिराक में है। आवेदन में प्रशासन के समक्ष चुनाव कराने की मांग की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!