Breaking News

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित


जमुई से सुशील कुमार की रिपोर्ट

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोरोना की स्थिति का विस्तार से आकलन किया गया। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के दरम्यान सरकार ने जो पाबंदियां लगाई थी, उनमें से ज्यादातर को खत्म कर दिया गया है। इसके तहत अब जिला में नाईट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा और न ही बाजार पर कोई पाबंदी होगी। स्कूलों में भी रौनक लौटेगी वहीं मास्क और सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य होगा। श्री सिंह ने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि सोमवार यानी 07 फरवरी से जिला के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से खुलेंगे और दैनिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। केवल टीकाकृत व्यक्ति ही कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए 08 वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ तथा 09 वीं एवं ऊपर की कक्षाओं से संबंधित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा कोचिंग संस्थान शत - प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित किए जाएंगे। डीएम श्री सिंह ने आगे कहा कि सभी दुकान, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुलेंगे और निर्धारित कार्यों का निपटारा करेंगे। सभी पार्क एवं उद्यान प्रातः 06 : 00 बजे से अपराह्न 02 : 00 बजे तक आगन्तुकों के लिए उपलब्ध रहेगा। वहीं सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें आगंतुकों सहित 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे।

उन्होंने जिला प्रशासन की पूर्वानुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि विवाह समारोह, अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म में अधिकतम 200 व्यक्तियों की उपस्थिति हो सकेगी।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने जिलावासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना के मद्देनजर अभी और सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क के उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना नितांत आवश्यक है। उन्होंने सम्बंधित छूट सोमवार यानी 07 फरवरी से लागू होने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!