जमुई जिले में कोरोना गाइडलाइंस के बीच इस बार मनाई जाएगी सरस्वती पूजा
जमुई से सुशील कुमार की रिपोर्ट
जमुई सदर प्रखंड के बीडीओ श्रीनिवास की अध्यक्षता में स्थानीय नगर थाना में शांति समिति की अहम बैठक आहूत की गई, जिसमें आसन्न सरस्वती पूजा को कोरोना गाइडलाइंस के अंतर्गत मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। बीडीओ श्रीनिवास ने बैठक में शामिल प्रियजनों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या की अधिष्ठात्री माँ शारदे की पूजा 05 फरवरी को निर्धारित है। इस बार सरस्वती माता की पूजा - अर्चना कोरोना गाइडलाइंस के अंतर्गत किया जाना है। सरकार के निर्देश के अनुरूप सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा नहीं बिठायी जाएगी और न ही पंडाल का निर्माण कराया जा सकेगा। प्रशासनिक स्तर से मूर्ति स्थापित किए जाने के लिए लाइसेंस भी निर्गत नहीं किए जाएंगे। मेला, तमाशा, खेल, जुलूस और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। विद्यादायिनी माँ की आराधना में एक बार अधिकतम 50 जन शामिल हो सकेंगे। मूर्ति विसर्जन के दरम्यान नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। पूजा - अर्चना के दौरान मास्क के इस्तेमाल के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन आवश्यक ही नहीं वरन अनिवार्य है। श्री श्रीनिवास ने साफ - साफ कहा कि सरकार के गाइडलाइंस के उल्लंघन को अपराध माना जाएगा। इससे सम्बंधित जनों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक अगामी 06 फरवरी तक सभी धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज आदि शिक्षण संस्थान बंद हैं, इसलिए धार्मिक स्थलों पर सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। पुजारी को आंतरिक पूजा करने की छूट होगी। उन्होंने विद्यादायिनी की पूजन समारोह को सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किए जाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किए जाने की बात कही। श्री कुमार ने वसंत पंचमी को उत्सवी माहौल में मनाए जाने की अपील की।सीओ सुधीर कुमार, पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, मंटू पाठक, फिरोज आलम उर्फ डीशु जी, महेंद्र चौधरी, शंकर साह, चंद्रदेव सिंह, मो. हिजबुर्रह्मान, मो. अशरफ, मो. राजा, पिंकी वर्मा समेत कई पूजा समिति के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित होकर देय सुझावों को आत्मसात किया और सरस्वती पूजा को कोरोना गाइडलाइंस के तहत मनाए जाने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!