जीपीडीपी कार्य को लेकर पेरा मटिहाना पंचायत में आम सभा आयोजित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जीपीडीपी कार्य योजना को लेकर पैरा मटिहाना पंचायत के नैयाडीह गांव स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में शनीवार को आम सभा का आयोजन किया गया । मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा में सरकार द्वारा संचालित सभी कार्य योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई । मोके पर मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा , स्कुटी ऑपरेटर कल्याणी कुमारी , आवाश सहायक प्रदीप कुमार दास ,
उप मुखिया चंदन साह , पंसस० प्रतिनिधि मो० शरफराज के अलावा वार्ड सदस्यों में उर्मिला देवी , सुनीता देवी , रानी कुमारी , दशरथ पासवान , मंटु साह एवं बिनोद महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!