गिद्धौर बाजार में रहा कई घंटे ट्रैफिक जाम
जमुई गिद्धौर से सदानंद कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर। गुरुवार को नो एंट्री नियम तोड़ गिद्धौर बाजार में घुसे ओवर लोड बालू लदे मालवाहक ट्रक के कारण दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक ट्रैफिक जाम हो गया। ट्रैफिक जाम रहने के कारण कोल्हुआ नदी घाट पर चल रहे बालू खनन की जांच में पहूंचे जिला खनन पदाधिकारी निधि भारती,प्रभारी डीसीएलआर भारती राज,सीओ रीता कुमारी व गिद्धौर थाना अध्यक्ष अमित कुमार भी घंटो जाम में फंसे रहे। बताया जाता है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर पिछले दिनों से गिद्धौर पुलिस द्वारा गिद्धौर बाजार में सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक नो एंट्री लगा दिया गया है।लेकिन गुरुवार को कोल्हुआ बालू घाट पर जांच को पहूंचे पदाधिकारियों की टीम को देख ओवर लोड बालू ट्रक कोल्हुआ बायपास सड़क होकर भागने के क्रम में गिद्धौर बाजार में घुस जाने से लगभग तीन घंटे तक ट्रैफिक जाम हो गया।काफी मशक्कत के बाद गिद्धौर पुलिस बल द्वारा गिद्धौर बाजार में घुसे ट्रकों को निकलवाया गया।वंही गिद्धौर बाजार के दुकानदारों ने भी नो एंट्री में घुसे ट्रकों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!