गिद्धौर नदी में नहीं रुक रहा है अवैध बालू उत्खनन, हो रही है सरकारी राजस्व की हानि।
जमुई गिद्धौर से सदानंद कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर में नेशनल ग्रीन रेवेन्यू के नियमो को ताक पर रखकर इन दिनों गिद्धौर के नदियों से अवैध बालू खनन का कार्य जारी है ।नदी के बीचो-बीच पोकलेन मशीन चला कर बालू की निकासी करवाई जा रही है जिससे सरकार के लाखों रुपए की राशि का चूना लग रहा है बताया जाता है कि इलाके में बालू उत्खनन के कारोबार में कई सौदागर ने मोटी कमाई के चक्कर में न सिर्फ पोकलेन मशीन बल्कि 14 पहिया वाहनों से भी बालू उठाव कर नियमों के विपरीत प्रारंभ कर दिया है।
इसकी बानगी बुधवार को बिहार के नदी के दुर्गा मंदिर घाट पर देखने को मिला जहां दिन के उजाले में पोकलेन मशीन से बालू उठाव ट्रैक्टरों में बेचे जाने की तैयारी की जा रही है।विभागीय स्तर पर दुर्गा मंदिर के नदी के घाट से बालू उठाव प्रशासनिक अनुमति नहीं है। बावजूद इसके बालू माफिया कहिए कि दिनदहाड़े नदियों की अस्मिता पर पर्यावरण संरक्षण के नियमों को धता बताते हुए तस्करों द्वारा अवैध बालू उठाते हुए सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। अधिकारियों को खुली चुनौती दे रहे हैं यहां यह भी बता दें कि पिछले दिनों कलाली घाट पुल रास्ते के नीचे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।इस मामले में पुलिस अधीक्षक कहते है मामले की जांच कर करवाई जाएगी।
सब कोई मिल के ऐसा कर रहे हैं। इसमें किसका फायदा हैं सब को पता है महाशय।
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएं