Breaking News

92 वर्षीय स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर ने राष्ट्र को कही अलविदा


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

  • हजारों गानों की मलिका लता दीदी के निधन से पूरा देश शोकाकुल 
  • लता की आवाज युगों युगों तक लोग गुनगुनाते रहेंगे 

सोनो के ओयरा गांव स्थित एकमात्र पेट्रोल पंप अन्नपूर्णा एण्ड संस के संचालक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता व जमुई के पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने भारत माँ के सच्चे सपूत स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि आज 92 वें वर्ष की लंबी आयु के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली । उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है एवं पूरा राष्ट्र उनके निधन से मर्माहत है । ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें यही प्रार्थना है । भाजपा नेता श्री विकास ने आगे कहा कि भारतरत्न लता मंगेश्वर जी के द्वारा 30 हजार से अधिक गानों के विश्व रिकॉर्ड बनाई वहीं 36 भाषाओं में गाकर राष्ट्र के 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज किया । वो तो चली गयी लेकिन उनके स्वर में गए गाने को युगों युगों तक देश की जनता गुनगुना कर उन्हें अपने जेहन में अमर रखेगी । जमुई के साथ साथ पूरा राष्ट्र उनके निधन से काफी मर्माहत है तथा कला जगत उनके जाने से शून्य हो गया हे । छह दशक तक फिल्मी जगत पर गानों के माध्यम से राज करने वाली लता दीदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हु ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!