लखन कियारी पंचायत वार्ड नंबर 4 पर सचिव का चुनाव, सुरेश रविदास बने वार्ड सचिव
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लखन कियारी पंचायत अंतर्गत तुरी टोला डुमरी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर वार्ड नंबर चार के लिए वार्ड सचिव का चुनाव मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना कार्य की क्रियान्वयन के लिए वार्ड सदस्य सुभद्रे देवी की अध्यक्षता एवं लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगम्बर पॉडेय की उपस्थिति में शांति पुर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ । जहां पर कुल दो प्रत्यासियों ने वार्ड सचिव का पद की प्राप्ति के लिए अपना अपना दावा पैश किया । जिसमे सुरेश रजक एवं सुरेश रविदास शामिल थे । इस चुनाव में कुल 186 लोगों ने मतदान किया । जिसमे सुरेश रविदास को 103 मत एवं सुरेश रजक को 83 मत प्राप्त हुए । सुरेश रविदास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश रजक से कुल 20 मतों की बढ़त बनाकर चुनाव जीत गए । चुनाव की जित के बाद ग्रामीणों ने पुरजोर खुशियां मनाई । वहीं मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि श्री पांडेय ने जिते हुए प्रत्याशी को बधाई देते हुए कहा कि आप ओर वार्ड सदस्य दोनों मिलकर अपने वार्ड मे विकास कार्यों पर ध्यान दें , साथ ही जिस प्रकार ग्रामीणों ने आपके उपर भरोसा किया उस भरोसे पर कायम रहते हुए सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर चलें । उन्होंने कहा कि पंचायत के किसी भी वार्डों में विकास कार्यों की कमि नहीं होने दिया जाएगा । चुनाव के दौरान मुखिया प्रत्याशी दिगंबर पांडेय के साथ वार्ड सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण रजक , पर्यवेक्षक चंद्रदेव यादव , समाज सेवी शिवशरण पांडेय , प्रदीप पांडेय एवं अजीत पांडेय के अलावा राजीव रविदास , गौतम कुमार दास तथा दिनकर सिंह आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!