एसएसबी 16 विं वाहिनी के द्वारा शिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत टुर्नामेंट का आयोजन
सशस्त्र सीमा बल 16 विं वाहिनी खेरा जमुई के कमांडेंट श्री विनय कुमार सिंह के निर्देश पर चरका पत्थर गांव स्थित सशस्त्र सीमा बल के द्वारा गुरुवार को शिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमे एस एस बी चरका पत्थर एवं थाना पुलिस की संयुक्त सहयोग से अति नक्सल प्रभावित इलाकों के खिजरा मेदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैश्नव की नेतृत्व में किया गया । इस टुर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया , जिसमे खिजरा टीम के साथ अशरखो , तेंतरिया के साथ मरियम पहाड़ी , गंधोनी के साथ बाराजोर एवं पानीचुंआ के साथ डुमरजोरा की टीम शामिल थे । खिजरा , तेंतरिया , गंधोनी एवं डुमरजोरा टीम के खिलाड़ियों द्वारा खेल का शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करते हुए सैमीफाइनल में क्वालीफाई किया । बताया गया है कि सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच का खेल आगामी 26 फरवरी को इसी मेदान में खेला जायेगा । मौके पर सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर के इंस्पेक्टर पीके० मंडल , एस आई अरुण राय के अलावा विशाल एवं बिरेंद्र सहित दर्जनों जवान मौजूद थे । ज्ञात हो कि पुलिस सप्ताह के शुभ अवसर पर चरका पत्थर थाना एवं सशस्त्र सीमा बल के द्वारा आयोजित आज का खेल में मैच रैफरी एएसआई अकोन बर्मन एवं बिपुल ब्रह्म कर रहे थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!