Breaking News

एसएसबी 16 विं वाहिनी के द्वारा शिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत टुर्नामेंट का आयोजन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 सशस्त्र सीमा बल 16 विं वाहिनी खेरा जमुई के कमांडेंट श्री विनय कुमार सिंह के निर्देश पर चरका पत्थर गांव स्थित सशस्त्र सीमा बल के द्वारा गुरुवार को शिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमे एस एस बी चरका पत्थर एवं थाना पुलिस की संयुक्त सहयोग से अति नक्सल प्रभावित इलाकों के खिजरा मेदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैश्नव की नेतृत्व में किया गया । इस टुर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया , जिसमे खिजरा टीम के साथ अशरखो , तेंतरिया के साथ मरियम पहाड़ी , गंधोनी के साथ बाराजोर एवं पानीचुंआ के साथ डुमरजोरा की टीम शामिल थे । खिजरा , तेंतरिया , गंधोनी एवं डुमरजोरा टीम के खिलाड़ियों द्वारा खेल का शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करते हुए सैमीफाइनल में क्वालीफाई किया । बताया गया है कि सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच का खेल आगामी 26 फरवरी को इसी मेदान में खेला जायेगा । मौके पर सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर के इंस्पेक्टर पीके० मंडल , एस आई अरुण राय के अलावा विशाल एवं बिरेंद्र सहित दर्जनों जवान मौजूद थे । ज्ञात हो कि पुलिस सप्ताह के शुभ अवसर पर चरका पत्थर थाना एवं सशस्त्र सीमा बल के द्वारा आयोजित आज का खेल में मैच रैफरी एएसआई अकोन बर्मन एवं बिपुल ब्रह्म कर रहे थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!