महात्मा गांधी ने आज़ादी के बाद कांग्रेस को समाप्त करने की कही बात
- सदन में मोदीजी ने कहा अगर कांग्रेस ना होता तो क्या होता
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- सदन में मोदीजी ने कहा अगर कांग्रेस ना होता तो क्या होता
भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज राज्यसभा में माननीय सदस्यों के देश में आज़ादी के बाद कांग्रेस द्वारा जनभावना को कुचलते हुए लोकतंत्र को शर्मसार किया जिसका उन्होंने उल्लेख किया ।
पूर्व जिला पार्षद श्री विकास ने आगे बताया कि मोदी जी द्वारा पूरे देश को कांग्रेस की करतूत की आईना को दिखाया । उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नही होता तो लोकतंत्र परिवारवाद में नही सिमटता , लोकतंत्र का गला ना घोटकर आपातकाल ना लगता , जनता द्वारा चुनी गई 100 से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्री को हटाकर राष्ट्रपति शासन नही लगा होता , कॉंग्रेस नही होती तो पंजाब 10 वर्षों से अधिक समय तक आतंक में जलते नही रहता , 84 के सिख दंगों में हज़ारों सिख भाइयों का कत्लेआम नही होता , कश्मीर से कश्मीरी पंडित एवं हिंदुओ के बहु-बेटियों की इज़्ज़त नही लूटी जाती , और ना ही पलायन हुआ होता , आज़ादी के बाद अगर गांधी जी की बात मान ली गयी होती तो देश मे जात-पात और अगड़ी-पिछड़ी सहित धर्म के आधार पर बंटवारा नही होता ।अंग्रेज से आज़ादी तो मिली लेकिन उसका नीति बांटो और राज करो की पालिसी कांग्रेस ने अपनाकर देश को टुकड़े-टुकड़े गैंग में बांटकर उसका सरगना नही बनी होती।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!