क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
कैशोफरका पंचायत के कन्हाय फरका गांव में नवयुवक सरस्वती पूजा समिति के तत्वाधान में रविवार को एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया । यह क्विज प्रतियोगिता कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के लिए करवाया गया ।
इस क्विज का परिणाम के साथ विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया । जिसमें प्रथम , द्वितीय , तृतीय व ऑडियंस को पुरस्कृत किया गया । क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राहुल कुमार के मार्गदर्शन में किया गया । स्कॉरर के रूप में कुणाल कुमार , क्यूज मास्टर के रूप में संतोष कुमार तथा अतिथि के तौर पर पंचायत के सरपंच रामानंद पासवान , चुरहेत गांव निवासी समाज सेवी कामदेव सिंह , शिक्षिका रीता कुमारी , गोपाल सिंह सहित दर्जनों बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे । कक्षा 5 और 6 से प्रथम पुरस्कार पाने वाली खुशी कुमारी ने बताया कि आगे चलकर हम डॉक्टर बनना चाहती हूं और समाज की सेवा करना चाहती हूं । द्वितीय पुरस्कार शिवम कुमार और तृतीय पुरस्कार शिवम कुमार टू ने प्राप्त किया , वहीं ऑडियंस के रूप में अभिषेक कुमार को पुरस्कृत किया गया । कक्षा 7 और 8 में प्रथम पुरस्कार के रुप में बबलू कुमार ( असरहुआ ) एवं द्वितीय पुरस्कार लव कुमार तथा तृतीय पुरस्कार माधव कुमार के अलावा ऑडियंस के रूप में हिमांशु कुमार को पुरस्कृत किया गया । क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में गुलशन कुमार , वीर प्रताप , रोशन , सचिन , सनोज , पिंटू तथा सोनाली सहित सैकड़ों विद्यार्थि शामिल थे । क्विज प्रतियोगिता को देखने आए चंद्रशेखर सिंह , अभिराम सिंह , सुरेश सिंह , राजेंद्र सिंह , बच्चू सिंह , सुधीर सिंह , अशोक सिंह , अनुज सिंह तथा गोपी कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । आयोजन कर्ता राहुल कुमार का मानना है की विभाजन के बाद लोहा ओर कोयले की खदान भले ही झारखंड चले गए हों लेकिन 24 कैरेट टैलेंट गोल्ड के खदान तो सोनो में ही है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!